वैन के पेड़ से टकराने से 10 की मौत
डिजिटल डेस्क, पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बड़ा हादसा हुआ। यहां गजरौला थाना क्षेत्र के पूरनपुर हाईवे पर गुरुवार सुबह एक पिकअप वैन पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों के मुताबिक, ड्राइवर नींद में था, जिसके चलते वैन पेड़ से टकरा गई।
वाहन में सवार 17 यात्री गंगा स्नान कर हरिद्वार से लौट रहे थे। हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने बाद में दम तोड़ दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों की मौत पर दुख जताया है। साथ ही अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सोर्स: आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   23 Jun 2022 10:30 AM IST