कंटेनर की टक्कर से 2 की मौत, 2 घायल

2 died, 2 injured in container collision in Noida
कंटेनर की टक्कर से 2 की मौत, 2 घायल
नोएडा कंटेनर की टक्कर से 2 की मौत, 2 घायल

डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा में बुधवार देर रात एक्सप्रेस वे पर सेक्टर-168 के पास एक कंटेनर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को शारदा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृकों में एक युवती भी शामिल है। बताया जा रहा है कि एक बाइक पर चार लोग सवार थे। थाना एक्सप्रेस वे प्रभारी ने बताया कि एक बाइक पर चार तीन युवक और एक युवती बरौला लौट रहे थे। चारों बरौला में किराए के मकान में रहते थे। वहीं लखनऊ से दिल्ली की ओर आ रहे कंटेनर ने बाइक में पीछे से टक्कर मारी दी।

इससे बाइक काफी दूर जाकर गिरी। ऐसे में युवती भावना और शोभित की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भावना का भाई कौशलेन्द्र और एक अन्य सोनू घायल है। इनका इलाज चल रहा है। प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद कंटेनर चालक मौके पर गाड़ी को छोड़कर भाग गया। उसकी पहचान कर ली गई है। जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वहीं मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना रात करीब डेढ़ बजे की है। उस दौरान सड़क पर घना कोहरा था। ये सभी लोग ग्रेटर नोएडा के चाईफाई रेस्टोरेंट में काम करते थे। वहां से लौट रहे थे। गंभीर बात ये है कि चारो एक ही बाइक पर थे।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   5 Jan 2023 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story