Chhindwara News: पुलिस के हत्थे चढ़े हथियार तस्कर, 4 पिस्टल, 35 कारतूस के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के हत्थे चढ़े हथियार तस्कर, 4 पिस्टल, 35 कारतूस के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
  • पुलिस के हत्थे चढ़े हथियार तस्कर
  • 4 पिस्टल, 35 कारतूस के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
  • कुंडीपुरा पुलिस को मिली सफलता

Chhindwara News: कुंडीपुरा पुलिस ने हथियार तस्करों पर शिकंजा कसा है। एक आदतन अपराधी को दो हथियार के साथ टीम ने गिरफ्तार किया था। आरोपी ने पूछताछ में अपने दो साथियों के नाम उजागर किए थे। पुलिस ने उन्हंे भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पास से दो पिस्टल व जिंदा कारतूस जब्त की गई। इस तरह पुलिस टीम ने 4 पिस्टल और 35 नग जिंदा कारतूस जब्त की है।

एसपी अजय पांडे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को बनगांव बाइपास पर वेगनआर कार सवार बालाघाट निवासी हाल फस्ट स्टेप स्कूल के पास रह रहे 43 वर्षीय कमलेश िपता जयचंद पटले को पकड़ा गया था। तलाशी के दौरान कमलेश के पास से दो पिस्टल और 25 जिंदा कारतूस जब्त िकए गए थे। आरोपी कमलेश ने पूछताछ में बताया कि शिवनगर कॉलोनी निवासी 49 वर्षीय मुजाहिद पिता विजाहत अली और पुराना पावर हाउस निवासी 55 वर्षीय अय्युब पिता हामिद खान को 40-40 हजार रुपए में पिस्टल बेची है। दोनों आरोपी पूर्व में भी कमलेश के साथ हथियार कारोबार में संलिप्त रहे है। पुलिस ने दोनों की धरपकड़ कर मुजाहिद से एक पिस्टल, पांच कारतूस और अय्युब से एक पिस्टल, पांच कारतूस जब्त की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

पुराना अपराधी है कमलेश-

पुलिस ने बताया कि कमलेश पहले भी अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार हो चुका है। कमलेश के खिलाफ चौरई थाने में आर्म्स एक्ट के पांच मामले, देहात थाने में दो मामले और कुंडीपुरा में दो मामले दर्ज है। कमलेश को एक मामले में एक साल की सजा भी पड़ चुकी है। अभी वह जमानत पर था।

हथियार तस्करों को दबोचने वाली टीम-

अवैध हथियार के साथ तीन आरोपियों की धरपकड़ करने वाली टीम में कुंडीपुरा थाना प्रभारी महेन्द्र भगत, धरमटेकड़ी चौकी प्रभारी अविनाश पारधी, एएसआई मनोज रघुवंशी, प्रधान आरक्षक विनोद राजपूत, राजेन्द्र पाल, सुरेन्द्र बघेल, आरक्षक जीवन रघुवंशी, गजानंद मर्रापे समेत अन्य स्टाफ शामिल था।

Created On :   21 Sept 2025 4:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story