25 हजार का ईनामी गोलू उर्फ मदारी मुठभेड़ में गिरफ्तार, 1 दर्जन से अधिक मामले हैं दर्ज

25 thousand prize Golu alias Madari arrested in encounter, more than 1 dozen cases are registered
25 हजार का ईनामी गोलू उर्फ मदारी मुठभेड़ में गिरफ्तार, 1 दर्जन से अधिक मामले हैं दर्ज
गाजियाबाद 25 हजार का ईनामी गोलू उर्फ मदारी मुठभेड़ में गिरफ्तार, 1 दर्जन से अधिक मामले हैं दर्ज
हाईलाइट
  • 25 हजार का ईनामी गोलू उर्फ मदारी मुठभेड़ में गिरफ्तार
  • 1 दर्जन से अधिक मामले हैं दर्ज

डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की स्वाट टीम और थाना वेब सिटी पुलिस ने 25000 के इनामी वांछित अपराधी को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा है। उस पर लूट, चोरी, गैंगस्टर और हत्या के प्रयास के 1 दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। स्वाट टीम ग्रामीण एवं थाना वेव सिटी पुलिस की बाइक सवार अपराधियों से हुई मुठभेड़ मे 25 हजार का इनामी अपराधी पैर में गोली लगने से घायल/गिरफ्तार किया गया है। उसके 2 साथी फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस ने अभियुक्त से अवैध शस्त्र एवं बाइक बरामद की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना मोदीनगर से चोरी/लूट एवं हत्या के प्रयास के कई मामलों में लगातार वांछित चल रहा था।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक स्वाट टीम ग्रामीण व थाना वेव सिटी पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान मोदीनगर से 25 हजार का इनामी वांछित अभियुक्त गोलू उर्फ मदारी पुत्र वहीद खान निवासी चांदमारी झुग्गी झोपड़ी थाना विजयनगर गाजियाबाद पैर में गोली लगने से घायल हुआ है।

उस पर करीब 01 दर्जन से अधिक चोरी/लूट/हत्या/ गैंगस्टर एवं हत्या का प्रयास आदि के अभियोग पंजीकृत हैं। मुठभेड़ में घायल अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   22 Dec 2022 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story