- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- आपसी विवाद में 4 युवकों ने एक घर पर...
Satna News: आपसी विवाद में 4 युवकों ने एक घर पर की पत्थरबाजी

Satna News: चित्रकूट थाना अंतर्गत सिरसावन में विवाद के बाद 4 असामाजिक तत्वों ने जमकर पत्थरबाजी करने के साथ खिडक़ी-दरवाजे तोडक़र घर में घुसने का प्रयास किया। यह मामला सामने आते ही पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर 4 आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने बताया कि सुषमा सोनी के मकान में कुछ युवक किराये पर रहते हैं, जिनका रविवार रात को मोहल्ले के ही समरजीत और अपार समेत 4 लोगों से किसी बात पर झगड़ा हो गया। विवाद के बाद युवक कमरे में आ गए, तो वहीं नशे में धुत आरोपियों ने उनका पीछा कर पहले गाली-गलौज किया और फिर पत्थरबाजी करते हुए खिडक़ी-दरवाजे तोडक़र घर में घुसने की कोशिश करने लगे।
आरोपी हिरासत में
इस घटना की सूचना मकान मालकिन सुषमा ने थाने में दी तो पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी भाग निकले। सोमवार को अपराध पंजीबद्ध कर देर शाम आरोपियों को हिरासत में लेते हुए उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई। चारों को मंगलवार सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Created On :   23 Sept 2025 3:29 PM IST