चुनावी रंजिश के चलते 3 लोगों की हत्या, इलाके में फैला तनाव

3 people died due to election rivalry in Bhind, tension spread in the area
चुनावी रंजिश के चलते 3 लोगों की हत्या, इलाके में फैला तनाव
भिंड चुनावी रंजिश के चलते 3 लोगों की हत्या, इलाके में फैला तनाव

डिजिटल डेस्क, भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में चुनावी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में एक गुट के तीन लोगों की मौत हो गई। इसके बाद से इलाके में तनाव फैल गया है। पुलिस की तैनाती कर दी गई है। यह मामला भिंड जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र के पचोर गांव का है, यहां पर पूर्व सरपंच पूनम के पति निशांत त्यागी और हाकिम सिंह त्यागी के बीच सरपंच चुनाव को लेकर रंजिश चली आ रही थी। इसी के चलते दोनों में तनाव था। निशांत और उसके समर्थकों ने रविवार को खेत पर जाकर हाकिम सिंह त्यागी, गुल्लू त्यागी और पिंकू त्यागी को गोलियों से भून दिया।

पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने इस बात की पुष्टि की है कि चुनाव को लेकर दो गुटों में विवाद था और उसके बाद ही यह गोलीबारी हुई है। कहा जा रहा है दोनों गुटों में चुनाव के बाद से तनातनी चल रही थी और पहले भी उनके बीच आपस में विवाद हो चुका था, मगर रविवार को यह खूनी खेल में बदल गया। इस गोलीबारी में कुल तीन लोग मारे गए। घटना के बाद से इलाके में तनाव है और भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   16 Jan 2023 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story