अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 4 आरोपी गिरफ्तार, 15 बाइक बरामद

4 accused of inter-state vehicle theft gang arrested, 15 bikes recovered
अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 4 आरोपी गिरफ्तार, 15 बाइक बरामद
उत्तर प्रदेश अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 4 आरोपी गिरफ्तार, 15 बाइक बरामद

डिजिटल डेस्क, बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले मे नगीना थाना पुलिस टीम ने वाहन चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में दोपहिया वाहनों को चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पदार्फाश किया है। पुलिस ने 4 अभियुक्तगण गिरफ्तार किए हैं, जिनके कब्जे से चोरी की 15 बाइक बरामद की गई हैं।

पुलिस अधीक्षक बिजनौर (देहात) राम अर्ज ने बताया कि आरोपियों की पहचान मोंटी उर्फ सरजीत (26),अंकित (26), नैमिशरण उर्फ सुख्के (29) और लक्की (19) के रूप में हुई है, जबकि एक अन्य साथी बालअपचारी (14) को पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया। ये आरोपी मास्टर चाबी की मदद से नगीना और आसपास के इलाकों से बाइक चुराते थे।

एसपी ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि चार शख्स नगीना रायपुर रोड पर चोरी की तीन मोटरसाइकिल से आएंगे, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और चारो आरोपियों को पकड़ लिया। एसपी ने कहा, चारों आरोपियों को मोटरसाइकिल पर देखे जाने के बाद तुरंत पकड़ लिया गया। मोटरसाइकिल के मालिकाना हक के बारे में पूछने पर वे कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके।

इसके अलावा, 4 अवैध देशी पिस्तौल, 4 जिंदा कारतूस और उनकी निशानदेही पर नहटौर नगीना रोड पर स्थित होटल के पीछे गन्ने के खेत से चोरी की 12 बाइक भी बरामद की गई। नैमिशरण ने पुलिस को बताया कि वह मोंटी,अंकित और लक्की के माध्यम से वह आसपास के क्षेत्र और सीमावर्ती राज्यो बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते हैं और उनके नंबर प्लेट बदल देते, पकड़े जाने के डर से 14 बर्षीय बालअपचारी साथी को अपने साथ रखते हैं, जिसे पर कोई शक भी नहीं करता है, तथा चुराई गई बाइकों बेचकर जो रकम मिलती उसे आपस मे बांट लेते थे।

दो बरामद मोटरसाइकिल नगीना इलाके से चोरी की गई थी। इसके अतिरिक्त, नजीबाबाद, अमरोहा, धामपुर, हरिद्वर इलाके से चोरी की गई 13 और मोटरसाइकिलें भी बरामद की गईं। चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   12 Oct 2022 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story