किशनगंज स्टेशन से 4 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

4 Bangladeshi nationals arrested from Kishanganj station in Bihar
किशनगंज स्टेशन से 4 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
बिहार किशनगंज स्टेशन से 4 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, किशनगंज। बिहार के किशनगंज रेलवे स्टेशन से पुलिस ने चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि ये अमृतसर जाने वाले थे। पुलिस के मुताबिक, प्लेटफार्म नंबर दो पर ये सभी लोग ट्रेन चढ़ने का इंतजार कर रहे थे, तभी रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को शक हुआ और उनसे पूछताछ की।

आरपीएफ के निरीक्षक बी.एम. धर ने बताया कि गिरफ्तार इन बांग्लादेशी नागरिकों के पास कोई पहचान पत्र नहीं था। गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों में रोबिन बर्मन और अमोल चंद्र बर्मन रुहिया के सेनिहारी तलटोली के रहने वाले हैं, जबकि सुमन दास और मो. अजीजुल बांग्लादेश के ठाकुरगांव जिला के रहने वाले हैं।

इन लोगों पर बंग्लादेश से भारत में अवैध तरीके से प्रवेश करने का आरोप है। इनके पास से बिना सिम लगे तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं तथा भारतीय मुद्रा भी जब्त किए गए हैं।

अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ में इन्होंने स्वीकार किया है कि ट्रेन से ये अमृतसर जाने वाले थे। रेल पुलिस उपाधीक्षक ने भी इन सभी से पूछताछ की है और पुलिस आगे की कारवाई कर रही है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   20 Jan 2023 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story