बंद खदान में चोरी करने घुसे 4 की मौत
डिजिटल डेस्क, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में बंद पड़ी कोयला खदान से चोरी की कोशिश करना चार चोरों के लिए महंगा पड़ गया, क्योंकि उन सभी की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धनपुरी में एसईसीएल की कोयला खदान बंद है और वहां बीती रात कुछ लोग लोहे का सामान चुराने की नीयत से घुसे थे। उनका एक साथी बाहर था, जबकि चार लोग अंदर की तरफ प्रवेश कर गए। जब वे काफी समय तक बाहर नहीं निकले तो इसकी सूचना पुलिस को दी।
शहडोल की जिलाधिकारी वंदना वैद्य ने बताया है कि, बीती रात को लगभग पौने बारह बजे उन्हें कुछ लोगों के खदान में फंसे होने की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर वे स्वयं और पुलिस अधीक्षक के अलावा अन्य अमले के साथ मौके पर पहुंची और वहां एसईसीएल के महाप्रबंधक भी आ गए।
यह खदान बंद है। चोरी की नीयत से घुसे लोगों का एक साथी बाहर था और उसी ने बताया कि यह लोग सब्बल से तोड़कर अंदर घुसे हैं और बाहर नहीं निकले। सुबह लगभग चार बजे तक राहत और बचाव कार्य चला और चारों को बाहर निकाला गया, अस्पताल ले जाए जाने पर उनकी मौत हो गई।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   27 Jan 2023 6:32 PM IST