केरल में एमडीएमए के साथ महिला समेत 8 युवक पकड़े गए
डिजिटल डेस्क, कोच्चि। केरल एक्साइज एंड कस्टम्स के अधिकारियों की एक टीम ने यहां के पास के एक होटल से चार युवकों को एक साइकोएक्टिव दवा एमडीएमए के कब्जे में पाए जाने के बाद हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 55 ग्राम एमडीएमए बरामद किया गया है, जिसमें उनके वाहन से 30 ग्राम जबकि होटल के कमरे से 25 ग्राम बरामद हुआ है।
टीम ने उन्हें हिरासत में लेने के बाद होटल में इंतजार किया और मंगलवार तड़के पहली टीम से दवा खरीदने आई एक महिला समेत चार और लोगों को दबोच लिया।
एक जांच अधिकारी ने कहा कि पूछताछ चल रही है और एमडीएमए को यहां बिक्री के लिए बेंगलुरु से लाया गया था। अधिकारी ने कहा, तीन वाहनों और मोबाइल फोन को हिरासत में ले लिया गया है। माना जाता है कि पहली टीम ने बेंगलुरु में एक नाइजीरियाई नागरिक से एमडीएमए लिया था।
आईएएनएस
Created On :   15 Feb 2022 1:31 PM IST