6 महीने बाद पकड़ में आया दुष्कर्म और लूट का आरोपी, दूसरा अभी है फरार

Accused of rape and robbery caught after 6 months, the other is still absconding
6 महीने बाद पकड़ में आया दुष्कर्म और लूट का आरोपी, दूसरा अभी है फरार
नोएडा 6 महीने बाद पकड़ में आया दुष्कर्म और लूट का आरोपी, दूसरा अभी है फरार

डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा के थाना फेज 2 पुलिस ने 6 महीने बाद दुष्कर्म और लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसका दूसरा साथी अभी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है इस आरोपी ने बीते साल जुलाई महीने में अपने एक साथी के साथ पार्क में बैठी एक युवती के साथ दुष्कर्म किया था और उसका फोन लूट लिया था उस घटना के बाद से यह फरार चल रहा था पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

थाना फेस 2 नोएडा पुलिस ने बीते साल 21 जुलाई को लडकी के साथ हुई दुष्कर्म व मोबाइल लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये दुष्कर्म की घटना करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है और लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद किया है।

थाना फेस 2 पुलिस ने फूल मण्डी सैक्टर 88 कट के पास से अभियुक्त जसवन्त तोमर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पीडिता से लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस फरार अभियुक्त अभय प्रताप को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने बताया है की पीड़िता ने 21 जुलाई की सूचना दी थी कि मैं कंम्पनी से काम करने के बाद रात्रि करीब 9 बजे कम्पनी से अपने घ? सलारपुर जाने के लिए पैदल हौजरी काम्पलैक्स की सर्विस रोड से जा रही थी।

जैसे ही मैं कम्पनी सी-50 के सामने पहुंची तभी दो लड़के पीछे से आये तथा मुझे पकड़ कर ग्रीन पार्क में खींच कर ले गये तथा मेरा मुँह अपने हाथ से बन्द कर दिया और मेरे साथ बुरा काम किया तथा जाते समय मेरा मोबाइल छीनकर भाग गये थे।

कैसे पकड़ा गया आरोपी

पुलिस ने बताया है कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने 150 सौ से ज्यादा फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोगों का वेरिफिकेशन कराया था। जो कंपनी छोड़ चुके हैं उनकी भी तलाश की गई थी। साथ ही साथ पीड़िता का मोबाइल भी सर्विलांस पर लगाया गया था। पकड़ा गया आरोपी थाना फेस-2 इलाके में चाय की दुकान चलाता है और उसने अपने साले के साथ मिलकर यह घटना की थी। 6 महीना बीतने के बाद आरोपी ने सोचा कि अब मामला ठंडा पड़ गया होगा। पुलिस उसकी तलाश नहीं कर रही होगी, इसलिए उसने बीते 2 जनवरी को यह फोन ऑन किया था। जिसके बाद पुलिस को उसकी लोकेशन मिल गई थी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   10 Jan 2023 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story