सीआईएसएफ कांस्टेबल से बलात्कार और पुलिस पर हमला करने वाला आरोपी झारखंड से गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीआईएसएफ के कांस्टेबल से बलात्कार और ब्लैकमेल करने और पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने झारखंड से एक शख्स को गिरफ्तार किया है। अपराध शाखा के जिला पुलिस आयुक्त (डीसीपी) राजेश देव ने कहा कि आरोपी दीपक कुमार को झारखंड के हजारीबाग इलाके से पकड़ा गया है।
डीसीपी ने कहा, आरोपी ने पीड़िता के साथ बलात्कार किया था और उसके भाई और अन्य रिश्तेदारों को भारतीय सेना और बिहार पुलिस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर करीब 28 लाख रुपये की ठगी की थी।
जब दिल्ली पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की, तो उसने 30-40 अन्य लोगों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला किया, और उन्हें पटना (बिहार) में अपने ठिकाने पर बंदी बना लिया। बाद में मौके से फरार हो गया। अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में सीआईएसएफ में कार्यरत एक महिला कांस्टेबल ने आरोपी के खिलाफ बिंदापुर थाने में बलात्कार और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था।
महिला कांस्टेबल का कहना है कि वह वैवाहिक वेबसाइट जीवनसाथी डॉट कॉम के जरिए आरोपी के संपर्क में आई थी। पुलिस ने बताया कि, महिला कांस्टेबल का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया कि अगर उसने ये बात किसी को बतायी तो वह वीडियो और तस्वीरें लीक कर देगा।
पुलिस के अनुसार, दिल्ली के बिंदापुर थाने की स्थानीय पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार करने के लिए पटना में छापेमारी की तो आरोपी ने अपने परिवार के सदस्यों और 30-40 अन्य लोगों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उसने अपने साथियों से मिलकर पुलिस टीम की पिटाई की। साथ ही आरोपी ने दिल्ली पुलिस को उसे गिरफ्तार करने की चुनौती भी दी थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने भी जांच शुरू कर दी और स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि दीपक कुमार विज्ञान में ग्रेजुएट है। वह सरकारी नौकरी पाना चाहता था, लेकिन असफल होने के कारण उसने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोगों को ठगना शुरू कर दिया।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   5 Sept 2022 5:01 PM IST