मुंबई में 1,725 करोड़ रुपये की करीब 350 किलोग्राम हेरोइन जब्त

Around 350 kg heroin worth Rs 1,725 crore seized in Mumbai
मुंबई में 1,725 करोड़ रुपये की करीब 350 किलोग्राम हेरोइन जब्त
ड्रग्स बरामद मुंबई में 1,725 करोड़ रुपये की करीब 350 किलोग्राम हेरोइन जब्त

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने देश की वित्तीय राजधानी मुंबई से हेरोइन की एक बड़ी खेप बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 1,725 करोड़ रुपये बताई गई है। इस बात की जानकारी वारिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को दी है। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, मुंबई के न्हावा शेवा पोर्ट से 22 टन से अधिक नद्यपान (लिकोरिस) लेपित हेरोइन के साथ एक कंटेनर जब्त किया गया।

अधिकारी ने बताया कि, नद्यपान पर लिपटे हेरोइन की कुल मात्रा लगभग 345 किलोग्राम है। सितंबर, 2021 में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर 3,000 किलोग्राम वजन और 21,000 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स की खेप के पकड़े जाने के एक साल बाद नशीली दवाओं की की ये सबसे बड़ी बरामदगी है।

डीआरआई ने 17 सितंबर से 19 सितंबर 2021 के बीच मुंद्रा पोर्ट के कंटेनर फ्रेट स्टेशन पर पत्थर की एक खेप में छुपाकर रखी गई हेरोइन को जब्त किया था। माना जा रहा है कि, दिल्ली पुलिस जल्द ही मुंबई में मादक पदार्थ की बरामदगी के ब्योरे का खुलासा कर सकती है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   21 Sept 2022 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story