साथी पीएसओ की हत्या करने वाला गिरफ्तार, ब्रेथ एनालिसिस टेस्ट कराने को लेकर हुआ था विवाद

Arrested for killing fellow PSO, there was a dispute over conducting breath analysis test
साथी पीएसओ की हत्या करने वाला गिरफ्तार, ब्रेथ एनालिसिस टेस्ट कराने को लेकर हुआ था विवाद
ग्रेटर नोएडा साथी पीएसओ की हत्या करने वाला गिरफ्तार, ब्रेथ एनालिसिस टेस्ट कराने को लेकर हुआ था विवाद

डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की ईकोटेक वन थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे एक पीएसओ को गिरफ्तार किया है। ब्रेथ एनालिसिस टेस्ट के विवाद के दौरान आरोपी ने अपने सहकर्मी पीएसओ को लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर घायल कर दिया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। आरोपी गोली मारने के बाद से फरार था।

थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे टप्पल निवासी अर्ज कुमार अत्री को निम्बस फस्र्ट सोसायटी की मेन रोड से बूढा घरबरा की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक लाइसेंसी पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

दरअसल ईकोटेक प्रथम क्षेत्रान्तर्गत कोफोर्ज कम्पनी मे मृतक चांद सिंह व आरोपी अर्ज कुमार अत्री दोनों पीएसओ के पद पर तैनात थे। 7 जनवरी को अर्ज कुमार अत्री उर्फ राजू की ड्यूटी रात्रि शिफ्ट में थी और चांद की ड्यूटी दिन शिफ्ट में चल रही थी। 2 बजे चांद सिंह व ब्रेथ एनालेसिस टीम अर्ज कुमार अत्री उर्फ राजू के आवास पर टेस्ट करने के लिये आये तथा टेस्ट कराने को कहा तो अर्ज कुमार अत्री ने अपना टेस्ट कराने को मना कर दिया।

इसी बात पर अर्ज कुमार अत्री उर्फ राजू का चांद सिंह के साथ विवाद हो गया तथा अर्ज कुमार अत्री उर्फ राजू ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से चांद सिंह को दो गोली मारकर हत्या कर दी थी और अपनी बुलेट लेकर भाग गया था।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   9 Jan 2023 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story