नशीला पदार्थ पिलाकर युवती के फोटो/वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार

Arrested for making the photo/video of a girl viral by giving her intoxicants
नशीला पदार्थ पिलाकर युवती के फोटो/वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा नशीला पदार्थ पिलाकर युवती के फोटो/वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाली एक महिला से ब्लैकमेलिंग कर 4 लाख रूपए की वसूली करने वाले आरोपी को बिसरख पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने नशीला पदार्थ पिलाकर महिला का अश्लील वीडियो और फोटो तैयार कर लिए थे। वह पीड़िता के पति को भेजने के नाम पर 2 लाख रूपए की मांग और कर रहा था।

थाना बिसरख पुलिस ने नशीला पदार्थ पिलाकर युवती के फोटो/वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले वांछित अभियुक्त नितिन खुराना को सरोवर पोर्टिगो होटल के पास से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक अभियुक्त ने आवेदिका से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर मिलने के लिए गौर सिटी के एक होटल में बुलाया। जिसके बाद अभियुक्त द्वारा आवेदिका को नशीला पदार्थ पिलाकर फोटो विडियो लिया गया तथा आवेदिका से धन की मांग की गयी। मांग पूरी न करने पर आवेदिका के फोटो/वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   10 Jan 2023 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story