पानी भरे गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत

Bihar: 3 children die due to drowning in water filled pit
पानी भरे गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत
बिहार पानी भरे गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत

डिजिटल डेस्क, मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थाना क्षेत्र में गुरुवार को कोचिंग जाने के क्रम में पानी भरे गड्ढे में गिर जाने से तीन बच्चों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खड़तरी गांव के कुछ बच्चे गुरुवार को सेमरा गांव स्थित एक कोचिंग में पढ़ने जा रहे थे। ये सभी बच्चे मुख्य सड़क को छोड़कर खेत में बनाए गए रास्ते से जा रहे थे।

इसी क्रम में एक बच्चे का पैर फिसल गया, जिससे वह खेत के किनारे पानी भरे बड़े गड्ढे में जा गिरा। उसे बचाने के क्रम में दो और बच्चे पानी भरे गड्ढे में उतर गए और तीनों की डूबने से मौत हो गई।

हादसे के बाद गांव के एक व्यक्ति ने शव को देखा तब गांव में इसकी सूचना दी। हादसे में मरने वालों की पहचान अहिरौलिया गांव निवासी हरेंद्र दास की बेटी करीना कुमारी (9), मठकोलासी गांव के छठू दास की बेटी शनि कुमारी (8) और मठकोलासी गांव के भोला पंडित के बेटे अभिनव कुमार (7) के रूप में की गई है। इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है।

घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है तथा पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

आईएएनएस

Created On :   9 Sept 2021 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story