दलित छात्र की पिटाई के आरोप में शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज
डिजिटल डेस्क, बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर नंगला में एक निजी स्कूल के शिक्षक पर आठवीं कक्षा के दलित नाबालिग छात्र की कथित तौर पर पिटाई करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। शिक्षक द्वारा पिटाई करने से छात्र के चेहरे और हाथ पर चोट के निशान हैं।
लड़के की गलती यह थी कि टायलेट आने पर वह शिक्षक से बार-बार अनुरोध कर रहा था। टीचर की पहचान हरेन्द्र सिंह के रूप में हुई है। यह घटना जवाहर इंटर कॉलेज रसूलपुर नंगला की है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
12 साल के लड़के की मां ने चांदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिक्षक पर छात्र को स्वेच्छा से चोट पहुंचाने और जाति सूचक शब्द इस्तेमाल करने के लिए एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। स्कूल प्रशासन ने टीचर को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के लिए दो शिक्षकों की एक समिति गठित की है।
स्कूल के प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह, ने कहा, हमने टीचर को निलंबित कर दिया है। पुलिस भी कार्रवाई कर जा चुकी है। स्कूल प्रबंधन पीड़ित छात्र व उसके परिवार के साथ है। चांदपुर थाना प्रभारी सतीश कुमार राय ने बताया कि पीड़ित छात्र की मां विनोद की शिकायत पर आरोपित शिक्षक के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट) एससी-एसटी एक्ट की धाराओं के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   15 Sept 2022 12:00 PM IST