तेज रफ्तार बेकाबू कार पेड़ से टकराई, दो की मौत
डिजिटल डेस्क, बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर मे शनिवार शाम तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। नहटौर थाना क्षेत्र के गांव नवादा चौहान निवासी सुमित कुमार अपनी अल्टो कार से कोतवाली देहात आए थे। कार पर पांच लोग सवार थे।
शाम करीब पांच बजे वो नहर के रास्ते अपने घर लौट रहे थे। उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में संतराम और निशू की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में विशाल, सचिन औ रोहित गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ग्रामीणों ने दुर्घटना की सूचना एंबुलेंस 108 को दी।
सूचना मिलने पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतवाली देहात लाया गया। हालत चिंताजनक देखते हुए दो युवकों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
आईएएनएस
Created On :   9 Jan 2022 5:00 PM IST