महिला से मारपीट, लूटपाट करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बाइक सवार

Bike rider caught in CCTV camera robbing woman in Delhi
महिला से मारपीट, लूटपाट करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बाइक सवार
दिल्ली महिला से मारपीट, लूटपाट करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बाइक सवार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के पॉश ग्रेटर कैलाश-1 एम ब्लॉक बाजार से सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें बाइक सवार हमलावर एक महिला के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं और उसका बैग छीन कर भाग जाते हैं। वीडियो 30 जुलाई का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रही पीड़िता की पहचान जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर की रहने वाली शाहिदा बजाज के रूप में हुई है।

वह अपने पति के साथ दिल्ली आई थी और एक होटल में ठहरी हुई थी। 30 जुलाई को जब वह अपने पति के साथ होटल वापस जा रही थी, तो बाइक पर सवार दो लोगों ने उस पर हमला कर दिया।

आरोपी ने उसका बैग छीनने की कोशिश की। इस दौरान वह सड़क पर गिर गई। महिला के पति और आसपास के लोग उसे बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक हमलावर उसका कीमती सामान लूट कर भाग चुके थे। इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई गई। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   17 Aug 2022 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story