बॉबी कटारिया की हो सकती है जल्द गिरफ्तारी, पुलिस को मिला गैर जमानती वारंट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉडी बिल्डर और वायरल वीडियो से चर्चा में आए बॉबी कटारिया की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। देहरादून पुलिस को बॉबी के खिलाफ गैर जमानती वारंट मिल गया है। देहरादून की सड़क पर ट्रैफिक रोककर शराब पीना और वीडियो बनाना बॉडी बिल्डर बॉबी कटारिया को भारी पड़ सकता है। देहरादून की एक स्थानीय अदालत ने बॉबी कटारिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। पुलिस ने इसके पहले बॉबी को 3 बार नोटिस भेजकर पूछताछ में शामिल होने कहा था, लेकिन वो हाजिर नहीं हुआ।
देहरादून पुलिस के मुताबिक बॉबी कटारिया को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है और जल्द ही हरियाणा जाकर उसे गिरफ्तार किया जा सकता है। जांच में सहयोग ना करने के मामले में ये गिरफ्तारी की जा सकती है।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते बॉबी कटारिया नाम के शख्स का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो सड़क के बीच बैठकर शराब पी रहा था। घटना के बाद देहरादून पुलिस ने बॉबी कटारिया के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया था। इसके बाद देहरादून पुलिस ने बॉबी कटारिया को पूछताछ के लिए 3 बार नोटिस भेजा था, लेकिन वो पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुआ।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   19 Aug 2022 9:31 PM IST