यमुना एक्सप्रेस वे पर कार ने दूसरी को मारी टक्कर, 2 बच्चे समेत 6 घायल
डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस पर हुए एक हादसे में रॉन्ग साइड आ रही एक कार ने दूसरी कार को टक्कर मार दी। इस घटना में 2 बच्चों समेत 6 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घने कोहरे के कारण गाड़ियां एक दूसरे को नहीं देख पाईं और एक्सीडेंट हो गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से एक्सीडेंट हुई गाड़ियों को एक्सप्रेस वे से हटाया। मामला ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र का यह मामला है।
थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार सुबह 4 बजे नोएडा से आगरा विपरीत दिशा से आ रही डस्टर गाड़ी दिल्ली से मिर्जापुर जा रही कार के बीच टक्कर हो गई। इसमें ड्राइवर सहित 6 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से सभी को अस्पताल पहुंचाया है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   9 Jan 2023 11:00 AM IST