एसआई को कुचलने की कोशिश करने वाला कार चालक गिरफ्तार 

Car driver arrested for trying to crush SI
एसआई को कुचलने की कोशिश करने वाला कार चालक गिरफ्तार 
एसआई को कुचलने की कोशिश करने वाला कार चालक गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर में सोमवार को एक कार ड्राइवर ने पुलिस के एक एसआई को कुचलने की कोशिश की थी , 24 घंटे के अंदर की इस कार चालक प्रेमनगर मदनमहल निवासी जसप्रीत सिंह उर्फ जॉली पिता चरणदीप सिंह उम्र 28 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।  घटना के अनुसार  कार ड्राइवर ने पुलिस के एक एसआई को कुचलने की कोशिश की यही नहीं जब एसआई अपने बचाव में कूछकर कार के बोनट पर चढ़ गया तो ड्राइवर एसआई को कार के बोनट पर बिठाकर 200 मीटर तक ले गया, जब ब्रेक लगाने पर एसआई नीचे गिर गया तो कार ड्राइवर वहां से फरार हो गया। इस घटना में एसआई गौरीशंकर यादव को काफी चोट पहुंची है। टीआई केंट विजय तिवारी ने बताया कि ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था और इसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। उपरोक्त घटना कारित करने वाला आरोपी पकड़ा गया । थाना प्रभारी केंट ने बताया कि आज शाम आरोपी को साथ लेकर घटनास्थल का निरीक्षण सदर चौपाटी के पास करेंगे ।
यह है मामला
थाना प्रभारी केंट  विजय तिवारी ने बताया कि  उप निरीक्षक गौरीशंकर यादव  टीआई क्रासिंग पर आरक्षक दिनेश एवं विष्णु के साथ कानून एवं यातायात व्यवस्था हेतु  डियूटी पर थे, रात्रि लगभग 1 बजे एक चार पहिया सफेद रंग की गाड़ी रांग साईड से आयी जो यातायात को बाधित कर रही थी, वाहन चालक को समझाया गया, समझाइस के दौरान वाहन के नम्बर एवं वाहन तथा  वाहन चालक के फोटो मोबाइल से खींचते हुये कार को पार्किंग में लगाने को कहने पर वाहन चालक द्वारा  वाहन पार्क न करते हुये उप निरीक्षक गोैरीशंकर यादव केे साथ धक्का मुक्की की गई ।  शासकीय कार्य में बाधा डालते हुये, कार क्रमांक एमपी 17 सीए 5040 के चालक ने अपनी कार तेज गति एवं लापरवाही से चलाते हुये उप निरीक्षक के ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया, उप निरीक्षक ने आत्मरक्षा में कार का बोनट पकड़ लिया ।  कार न रूकने एवं तेजी से आगे बढाने पर उप निरीक्षक बोनट पर आत्मरक्षार्थ चढ गया तो कार चालक  जानबूझकर लापरवाही से तेज गति से चलाते हुये यादगार चैक की तरफ ले गया एवं यादगार चैक पर गिराने के आशय से बे्रक लगा दिया । कार चालक की पतासाजी करते हुये प्रेमनगर मदनमहल निवासी जसप्रीत सिंह उर्फ जॉली पिता चरणदीप सिंह उम्र 28 वर्ष जो कि होटल मैनेजमेंट का कार्य करता है को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार जप्त करते हुये न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया है। 

Created On :   27 Oct 2020 12:48 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story