कुत्ते को खाना खिला रही महिला से कार सवार ने की छेड़छाड़, शोर मचाने पर कुत्ते को कुचलकर भागा
डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। गाजियाबाद के नंदग्राम क्षेत्र में स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिला रही महिला से कार सवार ने छेड़छाड़ की। उसे खींचकर कार में बैठाने की कोशिश की। शोर मचाने पर महिला के ऊपर कार चढ़ाने का प्रयास किया। जल्दबाजी में शख्स ने एक कुत्ते को कुचल दिया। फिलहाल पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच की जा रही है।
मामला राजनगर एक्सटेंशन का है। यहां की गौड़ कॉस्केड सोसाइटी में महिला अपने परिवार के साथ रहती है। उसने बताया कि गुरुवार रात करीब 12 बजे वह पति के साथ वीवीआई सोसाइटी के नजदीक स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिला रही थी। इस दौरान ग्रे कलर की ब्रेजा कार आई। इसमें बैठे शख्स ने उस पर अश्लील टिप्पणी की। साथ ही जबरन कार में बैठाने लगा। इसके बाद उसने शोर मचाया। इतने में आरोपी भागने लगा। उसने महिला पर कार चढ़ाने की कोशिश की।
इस दौरान कार के नीचे एक स्ट्रीट डॉग आ गया। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना यूपी-112 और नंदग्राम थाना पुलिस को दी। इसके बाद घायल कुत्ते को अस्पताल ले जाकर एडमिट कराया। पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में अज्ञात कार चालक के खिलाफ छेड़छाड़, धमकी और पशु क्रूरता अधिनियम में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है, जिससे आरोपी की कार के बारे में पता चल सके।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   27 Jan 2023 6:32 PM IST