मुंबई एयरपोर्ट पर 32 करोड़ रुपये से ज्यादा की कोकीन व हेरोइन जब्त

Cocaine and heroin worth over Rs 32 crore seized at Mumbai airport
मुंबई एयरपोर्ट पर 32 करोड़ रुपये से ज्यादा की कोकीन व हेरोइन जब्त
मादक पदार्थों की तस्करी मुंबई एयरपोर्ट पर 32 करोड़ रुपये से ज्यादा की कोकीन व हेरोइन जब्त

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने दो अलग-अलग मामलों में 32 करोड़ रुपये से अधिक की कोकीन और हेरोइन जब्त की है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सीमा शुल्क अधिकारी ने कहा कि एक दस्तावेज फोल्डर के कवर में 31.29 करोड़ रुपये की 4.47 किलोग्राम हेरोइन व 15.96 करोड़ रुपये मूल्य की 1.596 किलोग्राम कोकीन कपड़ों के बटनों में छिपाई गई थी।

अधिकारी ने कहा, हमने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक अभियान शुरू किया और इस रैकेट का भंडाफोड़ किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच चल रही है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   6 Jan 2023 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story