महज पांच रुपए के पीछे ग्राहक ने फल व्रिकेता को पीटा, गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा में मारपीट का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो सेक्टर-8 हरौला सब्जी मंडी का है। यहां फल विक्रेता और ग्राहक के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। ग्राहक ने फल विक्रेता पर जमकर लात घूसे बरसाए।
मामले में पीड़ित की शिकायत पर थाना फेज-1 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वहीं वायरल वीडियो को देखकर आरोपी की पहचान करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
दरअसल अजय हरौला मंडी में फल की दुकान लगाता है। सोमवार शाम को ग्राहक अमित उसके पास पहुंचा। अजय ने 90 रुपए किलो के हिसाब से सेब के दाम बताए। अमित ने रेट कम करते हुए 85 रुपए में देने के लिए कहा। इसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई। मामला इतना बढ़ा की अमित और उसके साथियों ने अजय को पीटना शुरू कर दिया। मंडी में आसपास खड़े लोगों ने इसका एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। वहीं पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   17 Jan 2023 7:00 PM IST