6 साल की बच्ची की लाश मिली, ग्रामीणों का हंगामा

Dead body of 6-year-old girl found in Ghaziabad, uproar by villagers
6 साल की बच्ची की लाश मिली, ग्रामीणों का हंगामा
गाजियाबाद 6 साल की बच्ची की लाश मिली, ग्रामीणों का हंगामा

डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद के पास एक प्लॉट में 6 साल की एक नाबालिग लड़की मृत पाई गई है। शुरूआती जांच में पता चला कि हत्या ईंट से मारकर की गई है। रविवार को पुलिस अधिकारियों ने ये जानकारी दी। वहीं गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र में हुई इस बच्ची की हत्या के विरोध में परिजनों और ग्रामीणों ने शनिवार रात मोदीनगर-हापुड़ मार्ग पर जाम भी लगा दिया।

जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के गांव गदाना निवासी रिंकू कुमार की छह वर्षीय बेटी भूमि प्राइमरी स्कूल में पढ़ती थी। शुक्रवार रात भूमि अपने दादा-दादी के पास सोने गई थी। यहां से शनिवार सुबह 9 बजे वो वापस अपने घर आ गई। इसके बाद उसे स्कूल जाना था, लेकिन वो घर के बाहर खेलने चली गई। सुबह पौने 10 बजे पता चला कि भूमि लापता हो गई है। इस बीच बच्ची की लाश एक प्लॉट में लहूलुहान अवस्था में पड़ी मिली। आशंका है कि ईंटों से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतारा गया है।

वहीं गाजियाबाद ग्रामीण के पुलिस उपायुक्त रवि कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं पूरे मामले की जांच के लिए टीमों का गठन किया गया है। सूत्रों ने बताया कि तंत्र मंत्र के एंगल से भी जांच की जा रही है।

वहीं दूसरी तरफ हत्या के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शनिवार रात 8 बजे मोदीनगर-हापुड़ मार्ग पर जाम लगा दिया। परिजनों का कहना था कि दोपहर 12 बजे शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया था, लेकिन कई घंटे बाद भी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई। वहीं पुलिस मृतक की मां, ताई और दादी से पूछताछ कर रही है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   22 Jan 2023 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story