किराना दुकान के मालिक से लूटे 37 हजार रुपए, दो आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के लाडोसराय इलाके में एक किराना दुकान के मालिक से लूट की वारदात सामने आई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान एकलव्य वर्मा उर्फ ऋषभ वर्मा (26) और मनोज उर्फ मन्नू उर्फ कालू (25) के रूप में हुई है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने बताया कि पीड़ित दक्षिणी दिल्ली के लाडोसराय इलाके में मिर्जा वाली गली में एक किराने की दुकान चलाता है।
डीसीपी ने कहा, 7 सितंबर की सुबह करीब साढ़े चार बजे एक व्यक्ति दुकान पर आया और दो पैकेट मीठी लस्सी खरीद कर चला गया। कुछ देर बाद वही आदमी अपने साथी के साथ फिर आया। उनमें से एक ने दुकान के मालिक की गर्दन पकड़ ली और दूसरे ने उसकी जेब से 37 हजार रुपये निकाल लिए और मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 392 (डकैती) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत एफआईआर दर्ज की और घटना की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने 18 सितंबर रविवार को नई दिल्ली के छतरपुर के 100 फुटा रोड पर स्थित शमशान घाट के पास दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने शराब की लत के कारण इस लूट को अंजाम दिया।
इसके अलावा, आरोपी मनोज को नया मोबाइल फोन भी खरीदना था। अधिकारी ने कहा, दोनों आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास है। लूट और स्नैचिंग की अन्य घटनाओं में उनकी संलिप्तता जानने के लिए उनसे पूछताछ की जा रही है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   19 Sept 2022 11:30 AM IST