लॉकडाउन में मजदूरों के लिए फ्लाइट टिकट खरीदने वाले दिल्ली के किसान ने की आत्महत्या

Delhi farmer who bought flight tickets for laborers commits suicide in lockdown
लॉकडाउन में मजदूरों के लिए फ्लाइट टिकट खरीदने वाले दिल्ली के किसान ने की आत्महत्या
खुदकुशी लॉकडाउन में मजदूरों के लिए फ्लाइट टिकट खरीदने वाले दिल्ली के किसान ने की आत्महत्या

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के दौरान बिहार के मजदूरों को घर भेजने के लिए फ्लाइट टिकट खरीदने वाले किसान पप्पन सिंह गहलोत ने मंगलवार शाम को बाहरी उत्तरी दिल्ली के तिगीपुर गांव स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि शाम करीब पांच बजे उन्हें घटना की सूचना मिली। गहलोत एक सुसाइड नोट छोड़ गए हैं, जिसमें उन्होंने बीमार रहने को आत्महत्या का कारण बताया है।

उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पास के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। गहलोत तब खबरों में आए थे, जब उन्होंने अपने मजदूरों को फ्लाइट से बिहार भेजा था, ताकि वे कोविड-19 महामारी के दौरान अपने परिवार से मिल सकें। कई लोग उन्हें दिल्ली का सोनू सूद कहते थे।

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने भी रेडियो पर उनकी कहानी सुनी थी, जिसमें बताया गया था कि कैसे उन्होंने लीक से हटकर लोगों की मदद की। गहलोत के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटी है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   24 Aug 2022 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story