गर्ल्स पीजी हॉस्टल में गार्ड ने लड़की से की छेड़छाड़, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Delhi: Girl molested by guard in Girls PG Hostel, police registered FIR
गर्ल्स पीजी हॉस्टल में गार्ड ने लड़की से की छेड़छाड़, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
दिल्ली गर्ल्स पीजी हॉस्टल में गार्ड ने लड़की से की छेड़छाड़, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के करोल बाग में एक गर्ल्स पीजी हॉस्टल में सुरक्षा गार्ड द्वारा लड़की के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, चूंकि शिकायतकर्ता पूरी तरह से बयान देने के खिलाफ है, इसलिए इस मामले को लेकर कानूनी राय ली गई। जिसके अनुसार, वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेकर एफआईआर दर्ज की है।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने करोल बाग के गोल्ड्स विला पीजी में लड़की से छेड़छाड़ के संबंध में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था। मालीवाल ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें सुरक्षा गार्ड को पीड़ित लड़की से छेड़छाड़ करते देखा जा सकता है।

वीडियो को शेयर करते हुए मालीवाल ने कैप्शन में लिखा, करोल बाग में चल रहे एक पीजी हॉस्टल में सिक्योरिटी गार्ड ने नशे की हालत में लड़कियों के साथ छेड़खानी और मारपीट की।

उन्हें ट्विटर के जरिए मामले की शिकायत मिली। उन्होंने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को नोटिस जारी किया गया है। मंगलवार को दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर पूछा कि इस मामले में कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   17 Aug 2022 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story