पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, खालिस्तानी आतंकवादी से संबंध का संदेह
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राष्ट्रीय राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके से एक व्यक्ति को खालिस्तानी आतंकवादी के साथ संबंध होने के आरोप में हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। स्पेशल सेल की एक टीम ने जहांगीरपुरी इलाके से कुछ लोगों को उठाया था।
गणतंत्र दिवस से पहले उनके कनाडा स्थित खालिस्तानी आतंकवादी के साथ संबंध होने का संदेह था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, उनसे पूछताछ की गई और मामले के संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   12 Jan 2023 9:30 PM IST