पटाखे बनाते समय हुए विस्फोट में महिला की मौत, युवक घायल

Delhi: Woman killed, youth injured in explosion while making firecrackers
पटाखे बनाते समय हुए विस्फोट में महिला की मौत, युवक घायल
दिल्ली पटाखे बनाते समय हुए विस्फोट में महिला की मौत, युवक घायल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में एक घर में हुए विस्फोट में 62 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। घटना सोमवार की है जब युवक अपने घर में पटाखा बना रहा था। महिला की पहचान राजेश के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक की पहचान मृतक के पड़ोसी आयुष वर्मा (19) के रूप में हुई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक सोमवार को रात करीब साढ़े आठ बजे बाबरपुर निवासी विशाल अपने परिवार के साथ खाना खा रहा था कि तभी धमाका हो गया और पूरा इलाका धुएं से भर गया।

अधिकारी ने कहा, विशाल ने पुलिस को बताया कि उसने इमारत की पहली मंजिल पर आयुष को घायल अवस्था में पाया। जब वह ऊपर गया तो उसने देखा कि उसकी मां धुएं में बेहोश पड़ी है। अधिकारी ने कहा, विशाल अपने भाई के साथ उसे अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   26 Oct 2022 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story