नाबालिग का गर्भपात कराने वाले चिकित्सक का क्लीनिक सील
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में धर्म छुपाकर एक युवक ने नाबालिग दलित युवती से कई बार दुष्कर्म किया और किशोरी जब गर्भवती हो गई तो एक चिकित्सक के जरिए गर्भपात भी कराया। पुलिस ने गर्भपात करने वाले चिकित्सक के क्लीनिक को सील कर दिया है वहीं मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो चुका है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग युवती ने पिछले दिनों आदिम जाति कल्याण थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी। युवती का आरोप है कि फैजल नामक युवक ने अपनी पहचान छुपाते हुए शान पंडित बनकर उससे दोस्ती की और उसके साथ कई बार दुष्कर्म भी किया।युवती के वीडियो भी बनाए और किसी से शिकायत करने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी भी दी। युवती जब गर्भवती हो गई तो फैजल ने बागसेवनिया इलाके में क्लीनिक खोले चिकित्सक डॉ मयंक श्रीवास्तव के जरिए गर्भपात कराया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है और अब चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।उसके क्लीनिक को सील कर दिया गया है और यह पता लगाया जा रहा है कि इससे चिकित्सक ने अब तक कितनी महिलाओं का अवैध तरीके से गर्भपात कराया है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   6 Jan 2023 3:31 PM IST