बस व टेंपो में हल्की सी टक्कर के बाद भिड़े चालक
डिजिटल डेस्क, नोएडा। रोडरेज की घटनाएं अक्सर देखने को मिलती हैं। छोटी-छोटी बात पर लोग आपा खो देते हैं और सड़क के बीच में ही हंगामा शुरू हो जाता है। ऐसी ही एक घटना बुधवार रात नोएडा के थाना 39 क्षेत्र में स्थित सेक्टर 38 के बिजली घर गेस्ट हाउस के सामने हुई है। निजी बस और मालवाहक टेंपो में हल्की सी टक्कर हो गई। इससे बस का साइड मिरर टूट कर गिर गया। इसके बाद नशे में धुत टेंपो चालक और उसका क्लीनर टेंपो को बीच सड़क पर रोक कर हंगामा करना शुरू कर दिए और मारपीट पर उतर आए। सड़क से गुजर रहे लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के मुताबिक टेंपो को बीच सड़क में रोककर नशे में धुत टेंपो चालक और उसका क्लीनर दबंगई दिखा रहा है और मारपीट पर उतारू है। दोनों पक्षों में पहले गुत्थम गुत्थी हुई और फिर मारपीट शुरू हो गई। इस बीच एक व्यक्ति डंडा लेकर मारने के लिये दौड़ाता है मारपीट करने की कोशिश करता है और टेंपो चालक ईंट लेकर वार करने की कोशिश करता है। बस में सवार लोगों ने दोनों को अलग किया। इसके बाद भी टेंपो चालक काफी देर तक हंगामा करता रहा। लोगों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   19 Jan 2023 10:30 AM IST