पुलिस और हत्या के अभियोग में वांछित 25,000 के इनामी बदमाश के बीच हुई मुठभेड़
डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा जुनपत गोलचक्कर से जैतपुर की तरफ जाने वाली रोड पर करीब 100 मीटर आगे से पुलिस मुठभेड़ के दौरान हत्या के अभियोग में वांछित 25,000 के इनामी बदमाश अमर सिंह पुत्र बिंदु सिंह उर्फ बिंदा निवासी बिधीपुर जलेसर रोड, थाना हाथरस जंक्सन, जिला हाथरस को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस द्वारा अपने बचाव और जबाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगी है। घायल अभियुक्त अमर सिंह को प्राथमिक चिकित्सा के लिए अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त के कब्जे से 1 तमंचा, 1 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस बरामद हुए है। अभियुक्त पर 25,000 रुपये का इनाम था जो वर्ष 2018 के हत्या के मुकदमे में वांछित चल रहा था। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   21 Jan 2023 1:00 AM IST