पुलिस और लुटेरे बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई है मुठभेड़ जिसमें बदमाश को पकड़ा गया है जो लूट, चैन स्नैचिंग समेत कई वारदातों में वांछित था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर 58 नोएडा पुलिस व लुटेरे बदमाश के बीच हुयी पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार हुआ है। थाना सेक्टर 58 पुलिस व लुटेरे बदमाश कृष्ण उर्फ चीरा पुत्र नानक चंद निवासी कल्याणपुरी दिल्ली को पुलिस मुठभेड के उपरान्त घायल अवस्था में सेक्टर 62 जयपुरिया रोड से गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। जिसमें पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। जिसको उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। जिसके कब्जे से लूटे गये 4 मोबाइल फोन, चोरी की 1 मोटरसाइकिल, 1 तमंचा 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस व 1 खोखा कारतूस बरामद किये गये है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   11 Jan 2023 11:00 PM IST