स्ट्रीट डॉग को पीट-पीट कर मारने पर एफआईआर दर्ज

FIR lodged for beating street dog to death
स्ट्रीट डॉग को पीट-पीट कर मारने पर एफआईआर दर्ज
ग्रेटर नोएडा स्ट्रीट डॉग को पीट-पीट कर मारने पर एफआईआर दर्ज
हाईलाइट
  • स्ट्रीट डॉग को पीट-पीट कर मारने पर एफआईआर दर्ज

डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में एक मामला सामने आया है जिसके मुताबिक एक स्ट्रीट डॉग को पीट पीट कर मार देने के आरोप में पुलिस ने पड़ोसियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। कुत्ते की मौत के बाद एक महिला उसको लेकर थाने पहुंच गई थी। महिला की शिकायत पर उसके पड़ोसियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 इलाके के स्वर्ण नगरी में बने हुए जनता फ्लैट्स में रहने वाली एक महिला ने अपने पड़ोसियों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सोसाइटी में घूमने वाले स्ट्रीट डॉग में से एक को पीट पीट कर मार डाला और उसे जहर भी दिया। जनता फ्लैट्स में किराए के मकान में रहने वाली मीना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उनकी सोसाइटी में करीब 10 से 11 स्ट्रीट डॉग हैं। जिनमें लीला नाम की एक फीमेल डॉग भी है। इन स्ट्रीट डॉग की देखभाल वह करती हैं।

उन्होंने बताया कि जब वह 30 दिसंबर की शाम 4:00 बजे अपने घर पहुंची तो उन्हें पता चला कि घर की छत पर लीला मरी पड़ी है और उसके पैर भी टूटे हुए हैं। उसके मुंह से झाग भी निकल रहा था। जिसके बाद वो उसे लेकर सीधे पुलिस के पास पहुंच गई। मीना ने पड़ोस में रहने वाले अपने पड़ोसियों का यह आरोप लगाया है कि वह स्ट्रीट डॉग्स को पसंद नहीं करते हैं उन्हें कई बार मारते पीटते रहे हैं।

मीना की शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 429 में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   3 Jan 2023 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story