दिल्ली के चांदनी चौक में कपड़े की दुकान में लगी आग, 40 दमकल गाड़ियां बुझाने में जुटीं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के चांदनी चौक में रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। हालांकि आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक, दमकल विभाग को रात 11 बजे घटना की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की 40 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंचीं।
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। दमकल के एक अधिकारी ने बताया कि दुकान में कपड़ों के कारण आग फैल गई। अधिकारी ने कहा, हमारा ऑपरेशन पिछले सात घंटों से जारी है। हम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। एक बार आग बुझ जाने के बाद ही हम इस पर टिप्पणी कर सकते हैं कि यह कैसे हुआ।
इस बीच स्थानीय पुलिस भी दमकल अधिकारियों की मदद के लिए मौके पर पहुंची। स्थानीय पुलिस ने लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की सलाह दी।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   5 Sept 2022 8:30 AM IST