बटला हाउस क्षेत्र के घर में लगी आग में दमकल कर्मियों ने 20 लोगों को निकाला सुरक्षित, कोई हताहत नहीं

Firefighters rescued 20 people in a house fire in Batla House area, no casualties
बटला हाउस क्षेत्र के घर में लगी आग में दमकल कर्मियों ने 20 लोगों को निकाला सुरक्षित, कोई हताहत नहीं
हादसा बटला हाउस क्षेत्र के घर में लगी आग में दमकल कर्मियों ने 20 लोगों को निकाला सुरक्षित, कोई हताहत नहीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जामिया नगर के बटला हाउस इलाके में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई, जिसपर फिलहाल दमकल विभाग के कर्मचारियों ने काबू पा लिया है। वहीं हादसे मे अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 8 बजे दमकल विभाग को आग लगने की सूचना प्राप्त हुई, मौके पर 7 दमकल गाड़ियों को भेजा गया, क्यूंकि आग मीटर बोर्ड में लगी जिसकी वजह से आग तीसरे फ्लोर तक पहुंच गई और घर में मौजूद 20 लोगों को आनन फानन में निकाला गया।

फिलहाल आग की वजह से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं घर की पाकिर्ंग में मौजूद दो पहिया वाहन जलकर खाक हो गए हैं। दरअसल इससे पहले बुधवार को भी जामिया नगर मेट्रो स्टेशन स्थित ई-रिक्शा पाकिर्ंग में भीषण आग लग गई थी। हादसे में पार्किंग में खड़े करीब 50 ई-रिक्शा जलकर राख हो गए थे।

साथ ही 10 कारें, एक मोटरसाइकिल व दो स्कूटी भी हादसे में जल गईं। हालांकि अग्निशमन विभाग की सात गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और आग को मेट्रो स्टेशन तक नहीं पहुंचने दिया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   9 Jun 2022 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story