पुलिस इंस्पेक्टर से मारपीट के आरोप में पूर्व बीजेपी पार्षद गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक में भाजपा के एक पूर्व पार्षद को बेंगलुरु में एक पुलिस इंस्पेक्टर से मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वी. बालकृष्ण, बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) में यालचेनाहल्ली वार्ड नंबर 185 के नगरसेवक थे। पुलिस के मुताबिक गुरुवार की रात कागलीपुरा थाने में किसी बात को लेकर विवाद होने पर आरोपी ने पुलिस इंस्पेक्टर विजय कुमार की कॉलर पकड़ ली और मारपीट की। पुलिस ने बालकृष्ण को तुरंत कस्टडी में ले लिया और एक एफआईआर दर्ज कर दी।
पुलिस शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर सकती है। बालकृष्ण के एक वकील ने कहा कि वे इलाके में एक घटना के बारे में जानकारी लेने के लिए पुलिस स्टेशन गए थे। उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने ना तो जानकारी दी और ना ही हमें बोलने दिया। बालकृष्ण तीन बार पार्षद चुने गए थे।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   20 Jan 2023 11:30 AM IST