एसएचओ की पत्नी ने झाडिय़ों में मिली नवजात को दूध पिलाया

Greater Noida SHOs wife feeds milk to newborn found in bushes
एसएचओ की पत्नी ने झाडिय़ों में मिली नवजात को दूध पिलाया
ग्रेटर नोएडा एसएचओ की पत्नी ने झाडिय़ों में मिली नवजात को दूध पिलाया
हाईलाइट
  • ग्रेटर नोएडा एसएचओ की पत्नी ने झाडिय़ों में मिली नवजात को दूध पिलाया

डिजिटल डेस्क, नोएडा। ग्रेटर नोएडा में थाना प्रभारी की पत्नी ने नॉलेज पार्क इलाके में झाड़ियों में मिले एक शिशु को दूध पिलाया। शिशु को कपड़े में लपेट कर उसके माता-पिता ने 20 दिसंबर को शारदा अस्पताल के पास झाड़ियों में ठंड में छोड़ दिया था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, नवजात की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।

अधिकारी ने कहा, उसे पुलिस स्टेशन लाया गया, जहां एसएचओ की पत्नी ज्योति सिंह ने स्वेच्छा से उसे स्तनपान कराने की इच्छा जताई। बच्ची भूखी थी और हम जानते थे कि बच्चे को मां के दूध के अलावा कुछ भी नहीं दिया जा सकता है। पुलिस ने बताया कि बच्ची की हालत अब स्थिर है। पुलिस की टीमें इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही हैं ताकि उस व्यक्ति की पहचान की जा सके जिसने उसे छोड़ा था।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   24 Dec 2022 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story