गृह मंत्रालय के अधिकारी की पत्नी ने पांचवी मंजिल से कूद कर दी जान
डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा की सेक्टर-62 की एक सोसायटी में एक महिला ने पांचवें फ्लोर से कूदकर आत्महत्या कर ली। महिला का पति गृह मंत्रालय में अधिकारी है। महिला ने पीएचडी की हुई थी। वह पांच साल से वे डिप्रेशन की शिकार थी। उसका इलाज चल रहा था। पुलिस ने शव कोपोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि सेक्टर-62 के इरोज अपार्टमेंट में सबा अब्बास सिद्दकी अपने पति ओबिद सिद्दीकी के साथ रहती थीं। दोनों अपॉर्टमेंट में अकेले रहते थे। बुधवार रात में जिस समय महिला ने कूदकर आत्महत्या की पति सो रहे थे। त्रिवेदी ने बताया कि गंभीर हालत में शबा को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया है की सबा के पति ओबिद सिद्दीकी गृह मंत्रालय में नौकरी करते हैं। इस मामले में कोई शिकायत आती है तो जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि महिला की उम्र करीब 47 साल थी। गौरतलब है कि शहर में हाईराइज इमारतों से कूदकर जान देने के मामले बढ़े है। इससे पहले भी कई महिलाएं हाईराइज इमारत से कूदकर जान दे चुकी है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   19 Jan 2023 10:00 AM IST