फूड कैफे के अंदर चल रहा था अवैध बार

Illegal bar was running inside food cafe in Ghaziabad
फूड कैफे के अंदर चल रहा था अवैध बार
गाजियाबाद फूड कैफे के अंदर चल रहा था अवैध बार

डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त अभियान में यहां एक फूड कैफे के अंदर चल रहे अवैध बार का पता लगाया। बिना अनुमति के बार चल रहा था और यहां ग्राहकों को विदेशी ब्रांड की शराब परोसी जा रही थी, इसके अलावा रूसी लड़कियों को बार में नर्तकियों के रूप में नियुक्त किया जाता था। पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के आरडीसी राज नगर स्थित टासा रेस्टोरेंट के अंदर अवैध रूप से बार चल रहा था।

पुलिस और आबकारी टीम ने रेस्टोरेंट में छापा मारा तो पाया कि, उसके पास बार चलाने का लाइसेंस नहीं है। सूत्रों की माने तो बार संचालक संयम कोहली खुद को भाजपा युवा मोर्चा नगर इकाई का कोषाध्यक्ष बताता है। सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री वी. के. सिंह सहित कई भाजपा नेताओं के साथ संयम कोहली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी सामने आई हैं।

आबकारी विभाग के मुताबिक छापेमारी के दौरान बार में बिना लाइसेंस के शराब परोसी जा रही थी। विभाग ने मौके से शराब की कई बोतलें बरामद की, जिसके बाद अवैध बार के संचालक श्याम लाल के पुत्र संयम कोहली के खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   17 Jan 2023 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story