नकली खुफिया अधिकारी बन ईरानी नागरिक ने दिल्ली में सूडान के व्यक्ति को लूटा

Iranian citizen robbed Sudanese man in Delhi by becoming a fake intelligence officer
नकली खुफिया अधिकारी बन ईरानी नागरिक ने दिल्ली में सूडान के व्यक्ति को लूटा
लूट नकली खुफिया अधिकारी बन ईरानी नागरिक ने दिल्ली में सूडान के व्यक्ति को लूटा

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में नकली खुफिया अधिकारी बन सूडान के व्यक्ति को लूटने वाले ईरानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। ईरान का नागरिक हुसैन रजाफार्द अहमद मई में मेडिकल वीजा पर भारत आया था। इसी तरह सूडानी नागरिक मोहम्मद बाकरी भी गत माह ही मेडिकल वीजा पर भारत आया था। सूडानी नागरिक का वीजा नवंबर 2022 तक वैध है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) ईशा पांडेय ने बताया कि गत 14 जून को पीड़ित सूडानी नागरिक ने लाजपत नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उस दिन करीब 4.40 बजे जब वह अपनी पत्नी के साथ ग्रेटर कैलाश-1 स्थित एससीआई हॉस्पिटल से लौट रहा था तो तीन कार सवारों ने उनका रास्ता रोक दिया।

उन्होंने सूडानी नागरिक को बताया कि वे खुफिया एजेंसी के अधिकारी हैं और उन्होंने उसके बैग में ड्रग्स होने का संदेह जताते हुए उसकी तलाशी लेनी शुरू कर दी। बाद में जब सूडानी नागरिक ने अपना बैग देखा तो उसने पाया कि उसे 50,000 रुपये, 6,500 डॉलर और कुछ सूडानी पाउंड गायब थे।

पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उन्हें आरोपियों की कार दिखी। कार महिपालपुर के लक्की क्वीन टूरिज्म के नाम पर पंजीकृत थी। कंपनी के मालिक ने बताया कि उसने यह कार तीन माह पहले नवाब नामक व्यक्ति को बेच दी थी। पुलिस ने नवाब का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया। सर्विलांस के दौरान उन्हें एक और नंबर मिला, जो लगातार नवाब के संपर्क में था।

इसके बाद पुलिस उनके ठिकाने पर पहुंची, जहां 46 वर्षीय ईरानी नागरिक को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में ईरानी नागरिक ने बताया कि वह यहां अपने जानकारों के माध्यम से अपराध की दुनिया में सक्रिय हुआ। डीसीपी ने कहा कि तीनों आरोपी मेडिकल वीजा पर भारत आने वाले विदेशी नागरिकों को निशाना बनाते थे। वे अस्पताल से ही अपने शिकार का पीछा करते थे।

आरोपियों के पास से करीब दो हजार डॉलर, चार हजार सूडानी पाउंड, 28,000 ईरानी रियाल, 200 सऊदी रियाल, पांच हजार रुपये और एक कार बरामद की गई हैं।

सोर्स: आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   19 Jun 2022 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story