गिरिडीह में सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत

Jharkhand: Three youth riding a bike died in a road accident in Giridih
गिरिडीह में सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत
झारखंड गिरिडीह में सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत

डिजिटल डेस्क, रांची। गिरिडीह-देवघर रोड पर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चोरगता गांव में शुक्रवार की शाम एक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि चौथे की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद इस हाईवे पर लंबा जाम लग गया। बताया गया कि चारों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। चोरगटा गांव में डाक बंगले के पास एक एसयूवी के साथ बाइक की टक्कर हो गई।

इसमें देवघर निवासी छोटी दास, गिरिडीह के बेंगाबाद के चोरगटा गांव निवासी मंगरू दास और निशु दास की मौत मौके पर ही हो गई। चौथे युवक देवघर के करा गांव निवासी छोटू दास को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।

बाइक सवार युवकों में से किसी ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। घटना की जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद थाना प्रभारी शशिकांत सिंह पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। तीनों युवकों की लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   27 Jan 2023 8:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story