पसलियां टूटीं, ब्रेन मैटर गायब, अंजलि को आई थी 40 चोटें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के कंझावला केस में सूत्रों ने पीड़िता की ऑटोप्सी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि अंजलि को कम से कम 40 बाहरी चोटें आई थीं। शरीर की त्वचा बुरी तरह छिल गई थी, जिसके चलते पसलियां पीठ की ओर से निकली हुई थीं। खोपड़ी टूटी हुई थी और ब्रेन का मैटर गायब था। रिपोर्ट में कहा गया, मौत का कारण सिर, रीढ़ की हड्डी, बायीं जांघ की हड्डी और दोनों पैरों में गंभीर चोट के चलते अधिक रक्तस्राव और सदमा माना जा रहा है। सभी चोटें संभवत: वाहन से हुई दुर्घटना और घसीटे जाने के कारण लगीं।
इसके अलावा, रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न का कोई संकेत नहीं है। स्कूटी चला रही 20 वर्षीय महिला अंजलि को सुल्तानपुरी से कंझावला तक लगभग 12 किमी तक आरोपी कार से घसीटते हुए ले गए।
पुलिस ने घटना के समय कार में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिट्ठू और मनोज मित्तल के रूप में हुई है। अमित (25) उत्तम नगर में एसबीआई कार्ड के लिए काम करता है। वहीं कृष्ण (27) स्पेनिश कल्चर सेंटर में कार्यरत है। मिथुन (26) हेयरड्रेसर है, जबकि मनोज मित्तल (27) सुल्तानपुरी में राशन डीलर है, जो खुद को बीजेपी का कार्यकर्ता बताता है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   4 Jan 2023 2:00 PM IST