1.9 किलो सोने के साथ मलिंदो एयरलाइन्स का स्टाफ पकड़ा गया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। त्रिची एयरपोर्ट पर सोना छुपाकर ले जा रहे एक एयरलाइन स्टाफ को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने पकड़ा। शख्स के पास से 1.9 किलो सोना जो की पेस्ट फॉर्म में था बरामद किया गया है। सीआईएसएफ की तरफ से ये जानकारी साझा की गई। सीआईएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर त्रिची एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग के स्टाफ एंट्री गेट पर सीआईएसएफ के अधिकारियों को युवराज पी नाम के एक एयरलाइन्स स्टाफ पर शक हुआ।
छानबीन की गई तो अधिकारियों को मोजे में छिपाकर रखे गए पदार्थ का पता चला। युवराज पी से जब कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने पेस्ट फॉर्म के रूप में छुपाए हुए सोने की बात कबूल कर ली। बताया जा रहा है कि ये सोना 1.9 किलो का है।
जानकारी के मुताबिक युवराज पी मलिंदो एयरलाइन्स में कस्टमर सर्विस विभाग में काम करता है। आगे की पूछताछ में आरोपी युवराज ने बताया कि ये सोना उसने मलिंदो एयरलाइन्स से प्राप्त किया है, जो कुआलालंपुर से त्रिची एयरपोर्ट पहुंची थी। फ्लाइट सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर त्रिची पहुंची थी।
फिलहाल आरोपी युवराज और 1.9 किलो सोने को, जिसका मूल्य करीब 70 लाख बताया जा रहा है, एयरपोर्ट कस्टम के हवाले कर दिया गया है। जांच की जा रही है कि आखिर ये सोना किससे लिया गया है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   18 Aug 2022 7:30 PM IST