होटल में मृत मिले पुरुष व महिला, खून से सना चाकू, सल्फास की गोलियां बरामद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बाहरी उत्तरी दिल्ली के बवाना इलाके में एक होटल के कमरे में एक पुरुष और एक महिला मृत पाए गए। घटना मंगलवार की है और पुलिस को शक है कि शख्स ने पहले महिला की हत्या की और फिर सल्फास की गोलियां खाकर उसकी मौत हुई। अधिकारी के मुताबिक, 10 जनवरी को बवाना के एक होटल मालिक ने एक कमरे में दो शव मिलने को लेकर पुलिस को फोन किया था।
अधिकारी ने बताया, सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वहां दो शव मिले। 21 साल की उम्र के पुरुष और महिला दोनों ने सुबह 10 बजे एक साथ होटल में चेक इन किया था। युवती की गर्दन पर चोट के निशान थे वहीं युवक के मुंह पर झाग (अब सूख चुका) के निशान मौजूद थे।
अधिकारी ने आगे बताया, व्यक्ति के शरीर से दुगर्ंध आ रही थी और बाथरूम में कुछ काला तरल भी था जो उल्टी जैसा लग रहा था। मौके से खून से सना चाकू और सल्फास पाउडर बरामद किया गया है।
क्राइम एंड फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीमों ने घटनास्थल का मुआयना किया है। अधिकारी ने आगे कहा, प्रथम ²ष्टया से ऐसा प्रतीत होता है कि व्यक्ति ने महिला की हत्या की और सल्फास की गोलियां खा लीं जिससे उसकी मौत हो गई। सीसीटीवी चेक किया गया है और कमरे के अंदर एक लड़की और लड़के के प्रवेश के बाद किसी ने भी कमरे में प्रवेश नहीं किया है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   11 Jan 2023 4:01 PM IST