विकासपुरी में शख्स की चाकू मार कर हत्या

Man stabbed to death in Delhis Vikaspuri
विकासपुरी में शख्स की चाकू मार कर हत्या
दिल्ली विकासपुरी में शख्स की चाकू मार कर हत्या

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के विकासपुरी इलाके में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें बुधवार को एक फोन आया कि विकासपुरी में केशोपुर नाले के पास एक व्यक्ति सड़क पर बेहोश पड़ा है।

पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची जहां उन्होंने पाया कि एक व्यक्ति घायल है और सड़क पर बेहोश पड़ा है और एक स्कूटी घटनास्थल पर खड़ी है। पुलिस ने कहा, वहां कोई चश्मदीद नहीं मिला। मृतक की पहचान बापरोला गांव निवासी ओंकार के रूप में हुई। ओंकार चंदर विहार में एक फैक्ट्री में काम करता था।

ओंकार को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि विजदपुरी थाने में आईपीसी की धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   25 Aug 2022 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story