शख्स ने एक्स गर्लफ्रेंड का निजी वीडियो सोशल मीडिया पर किया अपलोड, गिरफ्तार

Man uploaded private video of ex-girlfriend on social media, arrested
शख्स ने एक्स गर्लफ्रेंड का निजी वीडियो सोशल मीडिया पर किया अपलोड, गिरफ्तार
बेंगलुरु शख्स ने एक्स गर्लफ्रेंड का निजी वीडियो सोशल मीडिया पर किया अपलोड, गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। बेंगलुरु में सोशल मीडिया पर अपनी पूर्व प्रेमिका का निजी वीडियो अपलोड करने वाले एक सनकी प्रेमी को कर्नाटक पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, 47 वर्षीय समर परमानिक को एक शादी शुदा 21 वर्षीय महिला की शिकायत के आधार पर दक्षिण-पूर्व डिवीजन साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया। समर ने कई सालों तक बेंगलुरु में सुनार का काम किया और किराए के मकान में रहता था।

शिकायतकर्ता 2019 में बेंगलुरु आई थी और एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। एक ही राज्य से होने के कारण दोनों में दोस्ती हो गई। बाद में इनके बीच नजदीकियां बढ़ीं और इनका अफेयर हो गया। इस दौरान आरोपी ने गुपचुप तरीके से उनके निजी पलों का वीडियो शूट कर लिया।

महिला कुछ समय पहले पश्चिम बंगाल वापस चली गई थी और उसने किसी अन्य व्यक्ति से शादी कर ली। दंपति नौकरी की तलाश में बेंगलुरु वापस आ गए। आरोपी को जब इस बात का पता चला तो उसने किसी तरह उसका नंबर हासिल किया और यौन संबंध बनाने की मांग करते हुए फिर से उसे प्रताड़ित करने लगा।

जब पीड़िता ने उसकी मांग मानने से साफ इनकार कर दिया तो आरोपी ने उसके साथ बिताए निजी पलों वाले वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   9 Jan 2023 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story