जिले में लापता किशोरी का शव खेत में मिला
By - Bhaskar Hindi |17 Nov 2021 7:00 AM IST
यूपी जिले में लापता किशोरी का शव खेत में मिला
डिजिटल डेस्क, बिजनौर। एक छोटी सी बात पर अपने माता-पिता द्वारा डांटे जाने के बाद घर से भागी किशोरी को पुलिस ने गन्ने के खेत में एक पेड़ से लटका पाया। बिजनौर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) धर्मवीर सिंह ने कहा कि लड़की की उम्र लगभग 17 से 18 साल थी।
उसके माता-पिता ने रविवार रात नगीना थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी और सोमवार को पुलिस को उसका शव मिला था। एसपी ने बताया कि उसके परिवार ने दावा किया कि वह अपने साथ कुछ गहने और नकदी ले गई थी। हालांकि मौके पर कुछ और नहीं मिला है।
सिंह ने कहा कि पुलिस परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है कि किस वजह से लड़की भाग गई थी। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
आईएएनएस
Created On :   16 Nov 2021 11:30 AM IST
Next Story